छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट
छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur IED Blast Updates) में माओवादियों ने आईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। घटना के बाद घायल जवान शीलाचंद मिंज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, बीजापुर के आवापल्ली में रोड ओपनिंग के लिए निकली सीआरपीएफ की पार्टी को नक्सलियों ने निशाना बनाया है। जवानों को निशाना बनाकर नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया है। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। 168 बटालियन का घायल जवान एक हेड कांस्टेबल है, जिसका नाम शीलाचंद मिंज है।
बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना 11:45 पर हुई है इस पूरी घटना में जवान का दाया पैर जख्मी हुआ है। इस पूरी घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कमल लोचन कश्यप ने कर दी है। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के बड़े अधिकारी मामले के बारे में जानकारी ले रहे हैं।