IND vs ENG: पंत की उंगली की चोट गंभीर, केएल राहुल ने बताई मैदान पर हालत
नई दिल्ली : भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने खुलासा किया कि टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत शनिवार को लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी करते समय बल्ला पकड़ने के लिए संघर्ष कर रहे थे और उन्हें काफी दर्द का सामना करना पड़ रहा था। तीसरे टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह के 34वें ओवर में पंत ने गेंद को उठाने के लिए डाइव लगाई, लेकिन उसे नहीं पकड़ सके, जिससे इंग्लैंड को बाई से दो रन मिले। स्काई स्पोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद पंत को बहुत दर्द में देखा गया था और उन्हें मेडिकल और इलाज के लिए मैदान छोड़ना पड़ा था। युवा ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान पंत की जगह टीम के विकेटकीपर के रूप में मैदान संभाला।
पंत की चोट को लेकर क्या बोले केएल राहुल?
पंत की चोट के बारे में बात करते हुए राहुल ने मीडिया से कहा, ‘वह बल्ले को पकड़ने वक्त बहुत दर्द में दिख रहे थे। जब गेंद आपके बल्ले से टकराती है, तो बहुत घर्षण होता है। उन्हें एक-दो बार दस्तानों पर भी चोट लगी, जो आदर्श नहीं था। उन्हें बहुत दर्द हो रहा था। वह मुझे बताते रहे कि वह बहुत सारी गेंदों को मिस कर रहे हैं जो उन्हें लगता था कि बाउंड्री के लिए जानी चाहिए थी। इससे वह बहुत निराश थे। मुझे बस उन्हें अपने विकल्पों को तौलने के लिए कहना था और देखना था कि जहां वह स्कोर नहीं कर सकता उन क्षेत्रों में खेलने के लिए परेशान होने के बजाय बाउंड्री के लिए सबसे अच्छा शॉट कौन सा खेल सकते हैं, यह बताना था।’ पंत और राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी हुई।