गिल-क्राउली भिड़ंत पर बोले केएल राहुल: ‘ऐसे पल खेल का हिस्सा होते हैं’

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन का अंतिम ओवर काफी मनोरंजन से भरपूर रहा। दरअसल, भारत के ऑलआउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई और ज्यादा ओवर का खेल न हो सके, इसके लिए उसके बल्लेबाज चोट लगने का ड्रामा करने लगे। इससे भारतीय टीम नाराज हो गई थी, खासतौर पर कप्तान शुभमन गिल, जिन्होंने ‘इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट’ का इशारा कर क्राउली को रिप्लेस करने को कहा था और इंग्लैंड टीम पर चुटकी भी ली थी। अब यह मामला चर्चा का विषय बन चुका है और दुनिया भर के क्रिकेटर्स और फैंस इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

इसी कड़ी में इंग्लैंड टीम के गेंदबाजी सलाहकार टिम साउदी का भी इस पर बयान आया है। उन्होंने भारतीय कप्तान शुभमन गिल पर निशाना साधा है और कहा कि गिल ने भी कई बार बैटिंग के दौरान इस तरह के चोट की रणनीति बनाई। साउदी ने उदाहरण देते हुए कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन गिल मैदान पर पता नहीं मसाज (मालिश) क्यों ले रहे थे। वहीं, केएल राहुल ने कहा कि भारतीय फील्डर्स और घरेलू टीम के सलामी बल्लेबाजों के बीच हुई तीखी बहस टेस्ट क्रिकेट में एक कठिन मुकाबले का सार थी।

क्या है पूरा मामला?

खासतौर पर स्ट्राइक पर मौजूद रहे जैक क्राउली की तरफ से खूब ड्रामा हुआ। क्राउली जसप्रीत बुमराह के रन अप के बाद स्ट्राइक से हट गए थे। बुमराह ने अंपायर से इसकी शिकायत भी की। फिर क्राउली ने अगली गेंद को सीधे बल्ले से खेलने के बावजूद अंगुली में चोट का नाटक किया। इस पर भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें घेर लिया। कुछ खिलाड़ियों ने क्राउली की इस हरकत पर ताली बजाई, तो भारतीय कप्तान शुभमन गिल ताली बजाते हुए उनके करीब पहुंचे और इम्पैक्ट सब का इशारा करते हुए क्राउली से वापस जाने को कहा। इस पर क्राउली भी बौखला गए और कुछ-कुछ कहने लगे। फिर गिल ने क्राउली को अंगुली दिखाकर चेतावनी भी दी। इस पर बेन डकेट भी गिल के पास पहुंचे और कुछ कहते दिखाई दिए। गिल ने उनका भी मुंहतोड़ जवाब दिया। ओवर की आखिरी गेंद पर क्राउली बीट हुए तो बिना कुछ बोले पवेलियन की ओर लौट पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *