भारत के सामने सिर्फ एक रास्ता, अफगानिस्तान के खिलाफ हर हाल में चाहिए बड़ी जीत
अबु धाबी
खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान को ढर्रे पर लाने की कोशिश में आज अफगानिस्तान से खेलेगी। इस मैच में सभी की नजरें भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन पर भी लगी होंगी। देखना होगा कि अंतिम एकादश कोई बदलाव होता है या नहीं। साथ ही बैटिंग ऑर्डर पर भी सबकी नजरें होंगी।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद भारतीय टीम की सेमीफाइनल की राह काफी कठिन हो गई है। यह ऐसा मैच है जिसमें जीतने पर भारत को कोई श्रेय नहीं मिलेगा और हारने पर आलोचना के स्वर और मुखर हो जाएंगे और कप्तान कोहली इससे अनजान नहीं।
दूसरी ओर अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराने के अलावा पाकिस्तान को हार की कगार तक पहुंचा दिया था लेकिन आसिफ अली ने एक ओवर में चार सिक्स लगाकर उनसे जीत छीन ली। अब मोहम्मद नबी और राशिद खान टी20 लीग में खेलने के अपने सारे अनुभव का इस्तेमाल भारत के खिलाफ करना चाहेंगे ताकि अपनी टीम का दावा मजबूत कर सकें।