20 जुलाई तक 7 में से 6 दिन बैंक बंद! पता करें राज्यवार बैक ऑफलाइन डेट्स
व्यापार : अगले सप्ताह भारत के विभिन्न राज्यों में बैंकों की कई छुट्टियां हैं, जिनमें बेह दीनखलम, हरेला समारोह, तिरोत सिंह की पुण्यतिथि, केर पूजा और साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं. खास बात तो ये है कि सप्ताहिक अवकाश को छोड़ दिया जाए तो तमाम अवकाश स्थानीय हैं. जिनका एक राज्य से दूसरे राज्य का कोई संबंध नहीं है.
एक हफ्ते में 7 दिन होते हैं. अगले देश के अलग-अलग हिस्सों में 6 दिनों का बैंक अवकाश होने वाला हैं. जी हां, अगले सप्ताह भारत के विभिन्न राज्यों में बैंकों की कई छुट्टियां हैं, जिनमें बेह दीनखलम, हरेला समारोह, तिरोत सिंह की पुण्यतिथि, केर पूजा और साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं. खास बात तो ये है कि सप्ताहिक अवकाश को छोड़ दिया जाए तो तमाम अवकाश स्थानीय हैं. जिनका एक राज्य से दूसरे राज्य का कोई संबंध नहीं है. गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित भारत भर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों के लिए दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार साप्ताहिक अवकाश हैं. इसके अलावा, इस वर्ष जुलाई में कुल सात लिस्टेड बैंक हॉलिडे अवकाश हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अगले हफ्ते किस राज्य में कौन सी तारीख को अवकाश है.