जल्द ही लागू होगी नई उद्योग नीति, बड़ी-बड़ी कंपनियां लाएंगी नौकरियों की भरमार
छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद नई उद्योग नीति बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है। इसके लिए उद्योगपतियों से सुझाव लेने का दौर भी शुरू हो गया है। इस सिलसिले में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन रविवार को दिल्ली में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों से मिले और उन्हें छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
इस दौरान मंत्री देवांगन ने छत्तीसगढ़ राज्य में अधिक से अधिक निवेश करने बनाई जा रही नई उद्योग नीति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा, सीएम विष्णुदेव साय सरकार के सुशासन में प्रमुख लक्ष्य है कि बेहतर उद्योग नीति तैयार हो। ताकि देश और विदेशों के अलग अलग सेक्टर के छोटे बड़े उद्योग प्रदेश में लग सके।