शुभमन गिल पर भड़के रोहित शर्मा, गुस्से से हुए आगबबूला
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का का पहला मुक़ाबला गुरुवार को खेला गया। इस मुक़ाबले में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की 14 महीने बाद टी20 क्रिकेट में वापसी हुई थी। लेकिन एक चोटी सी गलती की वजह से उनके फैंस उनकी बल्लेबाजी नहीं देख पाये।
रोहित इस मैच में खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। इसकी बड़ी वजह उनके साथी सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल थे। दरअसल पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर रोहित ने मिड ऑफ पर शॉट खेला और रन के लिए दौड़ लगा दी। डेंजर एंड रोहित का था और कॉल भी रोहित का था। लेकिन गिल अपनी क्रीज़ ने नहीं निकले, जिसके चलते रोहित भी नॉन स्ट्राइकर एंड पर आकार खड़े हो गए और रनआउट हो गए। इसके बाद रोहित गिल पर भड़क उठे और आगबबूला हो गए। पवेलियन जाते-जाते कप्तान ने गिल को जमकर सुनाया।