इज़रायल कर रहा है UN छोड़ने पर विचार
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। हमास ने भले ही इस युद्ध की शुरुआत की हो और करीब 1,200 लोगों को मारने के साथ ही 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया हो और अभी भी 100 से ज़्यादा बंधकों को कैद में कर रखा हो, लेकिन दुनियाभर के कई देशों के निशाने पर इज़रायल है। हमास से बदला लेने के लिए इज़रायल ने गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर जमकर हमले किए हैं जिनमें 37 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं, भीषण तबाही भी मच चुकी है। लाखों लोग बेघर हो गए, इमारतें, अस्पताल और कई घर तबाह हो गए। इज़रायल की इसी सैन्य कार्रवाई की वजह से कई देश तो इज़रायल के खिलाफ हो ही गए है, यूनाइटेड नेशन्स (United Nations – UN) भी इज़रायल का लगातार विरोध कर रहा है। यूएन ने तो हाल ही में इज़रायल की सेना को बच्चों को नुकसान पहुंचाने वालों की ब्लैकलिस्ट में भी डाल दिया था। अब लगता है इज़रायल यूएन की इन सब हरकतों से नाराज़ हो चुका है।