SIT की बड़ी कार्रवाई: जुबीन गर्ग केस में शेखर ज्योति गोस्वामी से पूछताछ
मुंबई: सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में असम सरकार द्वारा गठित एसआईटी जांच कर रही है। अब इस जांच में संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी को हिरासत में लिया गया है। शेखर ज्योति गोस्वामी को उसी दिन हिरासत में लिया गया था, जिस दिन एसआईटी ने पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत और उनके प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा के आवासों पर छापा मारा था। जानिए आखिर है कौन शेखर ज्योति गोस्वामी?
ड्रमर हैं शेखर ज्योति गोस्वामी
शेखर ज्योति गोस्वामी कथित तौर पर एक ड्रमर हैं, जो सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान भी जुबीन गर्ग के साथ उनके अंतिम वक्त में भी थे। न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, शेखर ज्योति गोस्वामी लंबे समय से जुबीन गर्ग के बैंडमेट थे। हालांकि, संगीतकार के इंस्टाग्राम बायो में उन्हें साउंड इंजीनियर, संगीत निर्माता, अरेंजर, संगीतकार, कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर बताया गया है। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि संगीतकार को क्यों हिरासत में लिया गया।