टीम इंडिया से बाहर चले रहे इस धाकड़ खिलाड़ी ने दुखी मन से अचानक किया संन्यास का ऐलान
भारतीय टीम में मौका नहीं मिलने से दुखी बाएं हाथ के अनुभवी गेंदबाज शहबाज नदीम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। शाहबाज नदीम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 500 से भी अधिक विकेट लेने वाले धाकड़ गेंदबाज हैं। शाहबाज नदीम ने इस रणजी सीजन में राजस्थान के खिलाफ अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच खेला था। संन्यास के बाद अब वह दुनियाभर के अलग-अलग टी20 लीगों में हिस्सा लेने का मन बना रहे हैं। बता दें कि हाल ही में झारखंड के दो और वरिष्ठ क्रिकेटर सौरभ तिवारी और वरूण आरोन ने भी संन्यास की घोषणा की थी।