टीआरएस के पूर्व सांसद बूरा नरसैय्या गौड़ ने पार्टी से दिया इस्तीफा, भाजपा में जाने की अटकलें तेज
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति को बड़ा झटका लगा है। राज्य की भोंगीर लोकसभा सीट से टीआरएस के पूर्व सांसद बूरा नरसैय्या गौड़ ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे जल्द ही भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। इस बारे में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा, अभी उनके पार्टी में शामिल होने की जानकारी नहीं है। अगर वह भाजपा में शामिल होना चाहते हैं तो स्वागत है।