कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन 5 गोल्ड मेडल जीतने उतरेगा भारत
कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) अपने अंतिम दिन पहुंच गया है। अंतिम दिन भारत के पास 5 गोल्ड मेडल जीतने का मौका होगा। सबसे ज्यादा मौका बैडमिंटन में हैं। महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु और पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन का फाइनल मुकाबला है। इसके अलावा पुरुष डबल्स में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के फाइनल मुकाबले में दावेदारी पेश करेंगे। बैडमिंटन खिलाड़ी आखिरी दिन तीन गोल्ड दिला सकते हैं।
हॉकी में पहली बार गोल्ड मेडल जीतने के लिए भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 6 गोल्ड जीते हैं। वहीं टेबल टेनिस में दो मुकाबले हैं। पुरुष सिंगल्स में अचंता शरत कमल गोल्ड और जी साथियान ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला करेंगे।