8 दिन बाद कोरोना से ठीक होकर घर लौटीं
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को अस्पताल से घर लौट आईं। उन्हें कोरोना की वजह से 12 जून को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 75 वर्षीय सोनिया गांधी 2 जून को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं।
दरअसल सोनिया गांधी को सांस नली में संक्रमण हो गया था। कांग्रेस के प्रवक्ता जयराम रमैया ने कहा कि कोरोना होने के बाद उनकी नाक से खून बहने लगा था, जिसके बाद 12 जून को उन्हें हॉस्पिटलाइज किया गया था। इसके बाद सांस नली की निचले हिस्से में फंगल इन्फेक्शन का भी पता चला था।
23 जून को सोनिया को पेश होना है
सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 8 जून को पेश होने के लिए कहा था। कोरोना संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी से कुछ समय मांगा था। इसके बाद ED ने उन्हें 23 जून को आने को कहा है। मालूम हो कि राहुल गांधी से जांच एजेंसी इस मामले में पूछताछ कर रही है।