सरकारी नौकरी पाने जल्द करें आवेदन:यहां 256 पदों पर होगी सीधी भर्ती
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग में युवाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी के लिए सुनहरा अवसर है। विभाग में 256 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
हेल्थ डिपार्टमेंट में विभिन्न पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इसके अलावा रायगढ़ व जांजगीर जिले में भी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पिछले दिनों वित्त विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद बिलासपुर संभाग में भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी चल रही थी। संयुक्त संचालक कार्यालय में 221 पदों पर नियुक्ति की होनी है। इसमें स्टाफ नर्स के 121 पद शामिल हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होने के साथ ही राज्य नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना अनिवार्य किया गया है। इसी तरह रेडियोग्राफर के 9, नेत्रसहायक के 49, टेक्नीशियन के 18, रेफ्रिजरेटर मैकेनिक के चार, साइकेट्रिक नर्स के 24, सोशल वर्कर के 5, मेडिकल लैब टेक्नीशियन के भी पद शामिल हैं। इन सभी पदों पर सैलरी राज्य सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक मिलेगी।
5 जुलाई तक जमा कर सकते है आवेदन
उम्मीदवार स्वास्थ्य विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 5 जुलाई 2022 है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 20 जून 2022 से शुरू हो रही है। अधिक जानकारी http://www.cghealth.nic.in/cghealth17/ पर जाकर आप प्राप्त कर सकते हैं।