CM भूपेश बघेल की अपील’गजब विटामिन भरे हुए हे छत्तीसगढ़ के बासी मा’
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( CM Bhupesh Baghel ) ने छत्तीसगढ़ियों से अपील की है कि मजदूर दिवस के दिन बोरे बासी खाएं। उन्होंने कहा कि देश-विदेश के कोने-कोने में बसे सभी छत्तीसगढ़ के सभी लोग एक मई को बोरे बासी खाकर श्रम को सम्मान देने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश जारी कर बोरे बासी की विशेषता भी बताई।
वीडियो संदेश में भूपेश बघेल ने कहा कि हमारा प्रदेश छत्तीसगढ़ मेहनतकश लोगों का है। इस प्रदेश को किसानों और श्रमिक भाइयों ने अपनी मेहनत से उर्वर बनाया है। छत्तीसगढ़ सीएम ने कहा कि इस देश और प्रदेश को किसान और मजदूर भाइयों ने ही संभाल रखा है। एक मई को हमलोग अपने मेहनतकश भाइयों का आभार व्यक्त करने के लिए मजदूर दिवस मनाते हैं।
आगे उन्होंने कहा कि यह बात सबको पता है कि बोरे बासी का छत्तीसगढ़ियों में कितना महत्व है। सीएम बघेल ने कहा कि युवा पीढ़ी को हमारे आहार और संस्कृति से परिचय कराना बहुत जरूरी है। इसलिए एक मई को हम सब बोरे बासी खाएंगे और अपनी संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करेंगे।