एलआईसी निवेशकों के लिए खुशखबरी! शेयर में आने वाली है बंपर तेजी
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी देखने को मिली है। एलआईसी का शेयर (LIC Share Price) आज बीएसई (BSE) पर एक फीसदी या 6.55 रुपये की तेजी के साथ 661.25 पर बंद हुआ है। बाजार में लिस्ट होने के बाद अब तक इस शेयर का उच्चतम स्तर 920 रुपये का और न्यूनतम स्तर 650 रुपये का रहा है। इस तरह एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) में पैसा लगाने वाले लोग इस समय काफी घाटे में चल रहे हैं। एक मजबूत बिजनेस पोर्टफोलियो, ग्रोथ आउटलुक और लाइफ इंश्योरेंस मार्केट में सबसे अधिक बाजार हिस्सेदारी के बावजूद एलआईसी के शेयर ने अपने निवेशकों को निराश किया है। पिछले महीने बाजार में लिस्ट होने के बाद से इस शेयर में गिरावट है। हालांकि, इन निवेशकों के लिए अब वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। जेपी मॉर्गन भारत के इस सबसे बड़े बीमाकर्ता को लेकर काफी बुलिश है। आइए जानते हैं कि जेपी मॉर्गन ने क्या कहा है।
840 रुपये तक जाएगा शेयर
जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट (Overweight) रेटिंग के साथ एलआईसी के शेयर पर कवरेज शुरू की है। इस ब्रोकरेज फर्म (Global Brokerage Firm) ने 12 महीने की अवधि के लिए एलआईसी के शेयर पर 840 रुपये का टार्गेट प्राइस रखा है। इस तरह जेपी मॉर्गन का मानना है कि एलआईसी के शेयर में इसके ताजा न्यूनतम स्तर से 29 फीसदी की संभावित तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि, यहां बता दें कि यह टार्गेट प्राइस (Target Price) भी इस शेयर के इश्यू प्राइस की तुलना में 12 फीसदी कम है। इस शेयर का इश्यू प्राइस (LIC Issue Price) 949 रुपये था। यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से एक तिहाई नीचे आ गया है।