पंत या कार्तिक, भुवी या शमी… कौन खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के शुरू होने में अब 4 महीने का ही समय बचा हुआ है। अक्टूबर-नवंबर में यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने भी टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर दी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया और रेस में शामिल खिलाड़ियों को आजमाया गया। अब इस सीरीज के बाद 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच इरफान पठान (Irfan Pathan) की भारतीय टीम की 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्लेइंग इलेवन चुनी है।
पंत को जगह नहीं
इरफान पठान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को शामिल नहीं किया है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज और उससे पहले आईपीएल में पंत बल्ले से कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए थे। वे लगातार ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद पर आउट हो रहे और गेंदबाज भी उन्हें वहीं अटैक कर रहे हैं। उन्होंने दिनेश कार्तिक को विकेटकीपिंग के लिए चुना है। अनुभवी कार्तिक ने आईपीएल में फिनिशर की भूमिका निभाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की भी जमकर कुटाई की।
चार गेंदबाज और दो ऑलराउंडर
ऑस्ट्रेलिया में होने की वजह से टी20 वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा सकता है। इसी वजह से इरफान पठान ने 3 प्रमुख तेज गेंदबाज चुने हैं। जिसमें जसप्रीत बुमराह के अलावा भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल का नाम शामिल है। स्पिनर के रूप में उन्होंने युजवेंद्र चहल को जगह दी है। वहीं ऑलराउंडर की भूमिका में रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या रहेंगे।