बंगाल पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती जारी:TMC ने ग्राम पंचायत की अब तक 14,767 सीटें जीतीं

पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। ग्राम पंचायत की कई सीटों पर तस्वीर साफ हो गई है, जिसमें टीएमसी एकतरफा जीत की ओर आगे बढ़ रही है।

दोपहर साढ़े तीन बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक TMC ने ग्राम पंचायत की 14,767 सीटें जीत ली हैं। वहीं, 2,646 सीटों पर आगे चल रही है।

उधर, भाजपा ने 3,344 सीटों पर जीत हासिल की है और 683 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस ने 783 सीटें जीत ली हैं और 219 सीटों पर आगे है।

CPI(M) ने ग्राम पंचायत की 1,086 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, 482 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

बंगाल में 8 जुलाई को कई बूथों पर हिंसा और बूथ कैप्चरिंग की घटनाओं के बीच 80.71% मतदान हुआ था। 8 जून को चुनाव का शेड्यूल सामने आने के बाद से चुनावी हिंसा में 10 जुलाई तक 36 लोग मारे जा चुके हैं।

बूथ कैप्चरिंग की शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने सोमवार (10 जुलाई) को 19 जिलों के 697 बूथों पर दोबारा वोटिंग करवाई। वोटिंग 69.85% हुई और हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *