काबुल में फिर मस्जिद के बाहर ब्लास्ट, जुमे की नमाज पर 14 की मौत
काबुल : अफगानिस्तान से एक धमाके की खबर आ रही है। अफगान राजधानी काबुल में एक मस्जिद के पास ब्लास्ट हुआ है जिसमें 14 लोगों के मरने की जानकारी सामने आ रही है। धमाके में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इससे पहले महीने की शुरुआत में भी अफगानिस्तान के हेरात शहर में एक मस्जिद में धमाका हुआ था। इसमें एक प्रमुख मौलवी समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 21 अन्य घायल हो गए थे। हाल फिलहाल में अफगानिस्तान में जुमे की नमाज पर मस्जिदों को निशाना बनाने की घटनाएं बढ़ गई हैं। जाहिर है कि जुमे की नमाज पर मस्जिदों में अधिक भीड़ होती है।
अफगान न्यूज वेबसाइट टोलो न्यूज के मुताबिक काबुल में शुक्रवार को वजीर मोहम्मद अकबर खान मस्जिद के पास एक ब्लास्ट हुआ। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकूर के मुताबिक धमाका तब हुआ जब नमाजी मस्जिद से बाहर निकल रहे थे। इसमें आम नागरिकों को निशाना बनाया गया है। खबर के अनुसार फिलहाल सुरक्षा बल काबुल में घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।