नए कप्तान, नई सोच, नई टीमें- इस बार काफी कुछ है पहले से अलग
आज से आईपीएल का 15वां एडिशन उड़ान भरेगा। इसके साथ ही लीग एक नए युग में प्रवेश कर जाएगी, जहां पिछले 14 वर्षों की तुलना में बहुत बदला-बदला होगा। वैसे तो इससे पहले भी आईपीएल में 10 टीमें खेली हैं लेकिन अब से स्थाई तौर पर 10 टीमों की लीग होगी। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस को शामिल किए जाने से आईपीएल में काफी कुछ बदल गया है। लीग में शामिल 10 में से छह टीमें ऐसी हैं जिनकी अगुआई कोई नया खिलाड़ी कर रहा है।
अब नहीं टकराएंगे धोनी-कोहली
महेंद्र सिंह धोनी अब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी नहीं करेंगे और यह एक बड़ा कारण है जो इस बार के आईपीएल को पिछले 14 साल के आईपीएल से अलग बनाता है। यह पहली बार होगा जब भारतीय क्रिकेट के दो बड़े सितारे लीग में महज प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरेंगे। टॉस के लिए न तो अब धोनी आएंगे और न ही आएंगे विराट कोहली, जिन्होंने बीते सीजन ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था।
बबल तोड़ने पर कड़ी सजा
बायो-बबल के नियम तोड़ने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। पहली गलती पर सात दिन क्वॉरनटीन रहा होगा और इस बीच के मैच मिस होने पर कोई पैसा नहीं मिलेगा। दूसरी गलती पर पहला नियम लागू होगा और इसके अलावा एक मैच का बैन लगेगा। तीसरी पर पूरे सीजन के लिए बाहर कर दिया जाएगा। कोविड मामलों के कारण अगर कोई टीम प्लेइंग इलेवन तैयार नहीं कर पाती है, तो उसका मैच रीशेड्यूल होगा।