‘खिचड़ी 2’ का टीजर: हंसी से लोट-पोट कर देगा पारेख परिवार
अब तक खुफिया मिशन पर आपने कई फिल्में देखी होगीं, जिनमें ‘पठान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘एक था टाइगर’ जैसे नाम शामिल हैं। लेकिन अब खुफिया मिशन पर पारेख परिवार भी निकल चुका है। जी हां, ‘खिचड़ी 2’ से एक बार फिर हिट गुजराती पारेख परिवार ने फिल्मी पर्दे पर वापसी की है। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जो बहुत ही मजेदार है। फिल्म में अनंग देसाई, सुप्रिया पाठक, प्रतीक गांधी, जेडी मजीठिया, कीर्ति कुल्हारी और राजीव मेहता जैसे एक्टर्स हैं।
Khichdi 2 के टीजर की शुरुआत एक वॉइसओवर से होती है। एक आवाज आती है- हर मिशन इम्पॉसिबल होता है। किसी को टाइगर पूरा करता है, किसी को पठान। लेकिन इस पारेख फैमिली खुफिया मिशन पर आई है।