योगी कैबिनेट का पहला बड़ा फैसला:मुफ्त राशन योजना जून तक बढ़ाई
शपथ लेने के एक दिन बाद योगी आदित्यनाथ ने पार्टी का पहला वादा निभाया। नई कैबिनेट ने शनिवार को अपनी पहली बैठक में मुफ्त राशन योजना को जून तक बढ़ाने का फैसला किया। मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में बताया कि राज्य के 15 करोड़ लोगों के हित में हमने मुफ्त राशन योजना को जून 2022 यानी 3 महीनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। ये फैसला जनता को समर्पित है।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार का लक्ष्य गरीबों की सेवा करना है। इस योजना का लाभ 15 करोड़ लोगों को मिलेगा। इस योजना से अब जून तक 15 करोड़ गरीब अंत्योदय कार्ड धारक लोगों को फ्री राशन दिया जाएगा। खाद्यान्न के साथ दाल और नमक, चीनी आदि का पैकेट भी दिया जा रहा था।
रमापति शास्त्री बने प्रोटेम स्पीकर
विधायक रमापति शास्त्री को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। रमापति शास्त्री बीजेपी के सीनियर नेता हैं और पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। इस बार उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया है। प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इसके साथ ही माना जा रहा है कि 30 मार्च को विधानसभा स्पीकर का चुनाव होगा।