850 करोड़ के शेयर वापस खरीदेगी पेटीएम, जानिए क्या होगी कीमत
नई दिल्ली : पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिडेट के बोर्ड ने शेयर बायबैक इश्यू की घोषणा कर दी है। कंपनी के बोर्ड ने 850 करोड़ रुपये की शेयर बायबैक स्कीम (Share Buyback Scheme) की घोषणा की है। यह शेयर बायबैक ओपन मार्केट रूट के जरिए होगा। पेटीएम का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 538.40 रुपये पर बंद हुआ। यह बायबैक 810 रुपये प्रति शेयर से अधिक की कीमत पर नहीं होगा। पेटीएम ने कहा कि अधिकतम बायबैक साइज 31 मार्च 2022 तक कुल पुर्णतया चुकता शेयर कैपिटल और कंपनी के फ्री रिजर्व के 10 फीसदी से कम है। न्यूनतम बायबैक साइज और अधिकतम बायबैक प्राइस के आधार पर कंपनी न्यूनतम 5,246,913 इक्विटी शेयरों को खरीदेगी। कंपनी ने एक रिलीज में यह जानकारी दी।