भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा दूसरा टी20
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। भारत ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले भारत ने वनडे सीरीज में भी वेस्टइंडीज को हराया था। दूसरे मैच से पहले डालते हैं आंकड़ों पर एक नजर
पोलार्ड पूरी करेंगे ‘सेंचुरी’!
कायरन पोलार्ड दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। वह लंबे-लंबे सिक्स लगाने के लिए मशहूर हैं। वह टी20 इंटरनैशनल में 100 सिक्स पूरे करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। उनसे पहले क्रिस गेल (124) और इविन लुईस (110) यह कारनामा कर चुके हैं।
रोहित शर्मा सबसे आगे
रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनैशनल में 38 छक्के हैं। उन्होंने 16 पारियों में यह कारनामा किया है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं।