फीचर्डव्यापार

करीब 7 मिनट के लिए ये शख्स बना दुनिया का सबसे अमीर इंसान

अगर कोई आपसे पूछे कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स का नाम क्या है, तो बेशक आप एलन मस्क कहेंगे। अगर उन लोगों के बारे में पूछा जाए जो कभी न कभी दुनिया के सबसे अमीर शख्स रहे हों तो हो सकता है लोग जेफ बेजोस, बिल गेट्स या मार्क जुकरबर्ग का नाम ले लें। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हाल ही में एक शख्स दुनिया का सबसे अमीर शख्स बन गया था। जी हां, एलन मस्क से भी ज्यादा अमीर। हालांकि, वह सिर्फ 7 मिनट तक ही दुनिया का सबसे अमीर शख्स रह पाया। बता दें कि अभी एलन मस्क की नेटवर्थ करीब 238 अरब डॉलर है।

मैक्स फोश एक यूट्यूबर हैं, जिन्होंने दावा किया है कि वह करीब 7 मिनट तक दुनिया के सबसे अमीर शख्स रहे। दरअसल, मैक्स फोश ने Unlimited Money Ltd नाम से एक कंपनी रजिस्टर की, जिसके लिए उन्होंने 10 अरब शेयर तय किए। मैक्स ने अपनी कंपनी के 1 शेयर को 50 पाउंड में बेच दिया, जो एक महिला ने खरीदा। उन्होंने यह शेयर बेचने के लिए सड़क किनारे कुर्सी-मेज लगाकर तमाम लोगों के बात की, तब जाकर एक महिला उनकी कंपनी में निवेश के लिए राजी हुई। यानी इस तरह उनकी कंपनी की वैल्युएशन 500 अरब पाउंड हो गई, लेकिन ये खुशी सिर्फ चंद पलों की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *