राहुल द्रविड़ ने गैर जिम्मेदाराना बैटिंग पर दिया बड़ा बयान
गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम प्रबंधन ऋषभ पंत से उनके आक्रामक खेल के बारे में बात करेगा।
द्रविड़ ने माना कि पंत ने अपने आक्रामक अंदाज से टेस्ट फॉर्मेट में भी खुद को एक मैच-विनर के रूप में स्थापित किया है। हालांकि, वह चाहते हैं कि यह युवा खिलाड़ी परिस्थितियों को थोड़ा ध्यान में रखे।
द्रविड़ ने पंत को सलाह दी कि वह विकेट पर उतरते ही आक्रामक शॉट खेलने के बजाय शुरुआत में पिच पर थोड़ा वक्त बिताकर पिच और परिस्थितियों का थोड़ा आकलन कर लें।
द्रविड़ ने जोहान्सबर्ग में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘एक तरह से हम जानते हैं कि ऋषभ पंत सकारात्मक अंदाज में खेलते हैं। उनके खेलने का अपना एक अलग तरीका है और इससे उन्हें थोड़ी बहुत कामयाबी भी मिली है। लेकिन बेशक, ऐसा वक्त होगा जब हम उनसे इस बारे में बात करेंगे।’