ओमीक्रोन के खिलाफ कोवैक्सीन-कोविशील्ड असरदार या नहीं?
नई दिल्ली
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खिलाफ मौजूदा वैक्सीन असरदार हैं या नहीं? देश में ओमीक्रोन के तेजी से फैलने के बाद ये सवाल उठने लगे हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (ICMR-NIV) के वैज्ञानिक इसका जवाब तलाशने के लिए जुट गए हैं। इसके लिए उन्होंने डोम्बिवली में रहने वाले एक व्यक्ति की नाक/गले से स्वैब सैंपल लिए हैं।
यह शख्स ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हुआ था। वैज्ञानिकों ने सैंपल से ओमीक्रोन स्ट्रेन को आइसोलेट करने और उसे अपनी लैब में विकसित करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। यह काम बहुत सुरक्षा वाली बायोसेफ्टी लैब में किया जा रहा है।
इस पूरी वैज्ञानिक कवायद से साइंटिस्टों को दो सवालों के जवाब मिलेंगे। पहला, क्या ओमीक्रोन वेरिएंट कोविशील्ड और कोवैक्सीन की कुशलता पर असर डाल सकता है। दूसरा, क्या जो लोग पुराने स्ट्रेन से बीमारी पड़े थे, उनकी मौजूदा एंटीबॉडी ओमीक्रोन से लड़ने में असरदार हैं या नहीं।