वित्त वर्ष खत्म होने से पहले हेल्थ इंश्योरेंस रिव्यू जरूरी

कोरोना महामारी के बाद से हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर लोगों में जागरुकता पहले से काफी बढ़ गई है। बीते 2 सालों में हेल्थ इंश्योरेंस लेने वाले लोगों की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ है। हालांकि, इतनी जागरूकता के बावजूद ज्यादातर लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले अपनी जरूरतों की समीक्षा नहीं करते और न ही इंश्योरेंस लेने के बाद पॉलिसी रिन्यू कराते समय अपनी पॉलिसी और जरूरतों की समीक्षा करते हैं।

आपकी और आपके परिवार की हेल्थ इंश्योरेंस जरूरतों में समय के हिसाब से बदलाव हो सकता है और उसी के मुताबिक आपको अपनी पॉलिसी में भी बदलाव करते रहना चाहिए। वित्त वर्ष समाप्त होने को है और यह सबसे अच्छा समय है कि आप अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की अच्छे से समीक्षा कर लें और उसमें जरूरत मुताबिक बदलाव कर लें। पॉलिसी बाजार डॉट कॉम के हेड-हेल्थ इंश्योरेंस अमित छाबड़ा आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जो कारगर साबित हो सकते हैं।

सम एश्योर्ड का फिर से मूल्यांकन करें
एनसीएईआर-इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की एक समीक्षा के मुताबिक भारत में इलाज और अस्पताल के खर्चों से संबंधित महंगाई में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसलिए आपकी स्वास्थ्य संबंधी कवरेज और सम-अश्योर्ड की राशि भी बढ़नी चाहिए। यदि आपने पहले कम कवरेज लिया था, तो कवरेज बढ़वा सकते हैं। इस समय एक सामान्य परिवार के लिए 10 से 15 लाख रुपए का हेल्थ कवर पर्याप्त हो सकता है। अपने परिवार के सदस्यों और किसी मौजूदा बीमारी के आधार पर अपना सम-अश्योर्ड का चुनाव करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *