किसी हीरोइन से कम नहीं रजत बेदी की बेटी वीरा, गॉर्जियस लुक्स से इंटरनेट पर छाईं
मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का डेब्यू डायरेक्टेड शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से सालों बाद एक्टर रजत बेदी ने वापसी की. शो के प्रीमियर पर रजत अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे, जिसमें उनकी बेटी भी शामिल रहीं.
रजत अपनी वाइफ मोनालिसा बेदी, बेटा विवान बेदी और बेटी वीरा बेदी के साथ पहली बार किसी इवेंट पर नजर आए. पर सबकी नजर रजत की बेटी वीरा पर टिकी रहीं, जिनका ग्लैमरस लुक वहां का हाइलाइट रहा.
12 फरवरी 2007 को वीरा बेदी जन्मीं और अभी वो 18 साल की हैं. वीरा फिलहाल अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं और लाइमलाइट से पूरी तरह दूर रहती हैं. फिल्मों में वो आएंगी या नहीं इसपर भी कोई खबर नहीं है.