फैंस का इंतजार खत्म, तय हुई ‘मास जथारा’ की रिलीज डेट
मुंबई: आज ‘मास जथारा’ के निर्माता नागा वामसी ने सोशल मीडिया हैंडल पर रवि तेजा और श्रीलीला की आगामी फिल्म ‘मास जथारा’ की रिलीज को लेकर एक अहम जानकारी शेयर की है। जिससे रवि और श्रीलीला के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
‘मास जथारा’ रिलीज की तारीख
नागा वामसी ने आज एक्स पर फिल्म ‘मास जथारा’ की रिलीज डेट को लेकर एक खास घोषणा की है। निर्माता नागा वामसी ने आखिरकार मास महाराजा रवि तेजा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मास जथारा’ की रिलीज की तारीख का खुलासा करते हुए एक्स पर लिखा, ‘हम इस दशहरा पर 2 अक्बतूर को रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे… उसके बाद, लगातार अपडेट और प्रमोशन जारी रहेंगे। हमारे ऊर्जावान मास महाराज को देखने के लिए तैयार हो जाइए।’ वैसे यह फिल्म पहले मूल रूप से 27 अगस्त, 2025 को रिलीज होने वाली थी। इस फि