तमन्ना भाटिया के लिए फैन की दीवानगी:हाथ पर बनवाया टैटू
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के लिए ‘नो-किसिंग’ के अपने नियम को तोड़ने के बाद, तमन्ना ने जी करदा में टॉपलेस होकर बोल्ड सीन करने के बाद विवाद खड़ा कर दिया था। इसी बीच उन्हें मुंबई एयरपोर्ट स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में तमन्ना अपनी एक फैन दीवानगी देख रो पड़ीं।
फैन ने बनवाया हाथ में टैटू
इस वीडियो में तमन्ना ने अपनी एक महिला फैन से मुलाकात की, जिसने अपने हाथ में तमन्ना का टैटू बनवा रखा है। उस महिला ने तमन्ना का एयरपोर्ट पर फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया फिर एक्ट्रेस के पैर भी छुए। इस महिला ने अपना टैटू दिखाया जिसमें तमन्ना का चेहरा बना हुआ था। और लव यू तमन्ना भी लिखा हुआ था। ये सब देख तमन्ना भावुक हो गईं और उसे प्यार से गले लगाते हुए नजर आ रही हैं। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।