26वां करगिल विजय दिवस: द्रास में गूंजा शौर्य का स्वर
श्रीनगर: करगिल की जंग में पाकिस्तान को भारत से कई मोर्चों पर हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत को हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस के तौर पर बड़े गर्व से मनाया जाता है. यह दिन उन वीर सपूतों को समर्पित है, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ करगिल की जंग में अदम्य साहस का परिचय दिया.
करगिल युद्ध का द्रास कनेक्शन
साल 1999 में लद्दाख के करगिल जिले में स्थित द्रास शहर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच मुख्य युद्ध का क्षेत्र था. करगिल विजय दिवस के 26 साल पूरे होने के अवसर पर, द्रास शहर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने और कट्टर दुश्मन पाकिस्तान के खिलाफ जीत की कहानियां सुनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.