PM Modi को ‘अमला चाय’ पिलाने वाले अखिल की कहानी, करोड़ों व्यूज़ ने बना दिया हीरो
यूनाइटेड किंगडम के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। दोनों का एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक भारतीय चायवाले के स्टाल से चाय पीते दिखाई दे रहे हैं। चाय पिलाने वाले शख्स की किस्मत रातोंरात पलट गई और अब वह एक स्टार चायवाला बन गया है। चाय के स्टाल पर पीएम मोदी और कीर स्टार्मर के बीच ‘चाय पर चर्चा’ हुई है।
पीएम मोदी जब ब्रिटेन गए, तो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास चेकर्स में एक चाय का स्टाल लगाया गया था। यहां पहुंचे पीएम मोदी और कीर स्टार्मर ने चाय पी और दोनों के बीच हल्की-फुल्की बातें भी हुईं। चाय बेचने वाले अखिल पटेल ने दोनों का अपने स्टाल पर स्वागत किया और इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “चाय पर चर्चा।”