विक्की कौशल ने याद किए ‘मसान’ के दिन, फिल्म के 10 साल पूरे होने पर लिखा खास नोट
मुंबई : विक्की कौशल ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म मसान को लेकर एक इमोशनल नोट लिखा है। 24 जुलाई, 2015 को रिलीज हुई फिल्म मसान की रिलीज को आज पूरे 10 साल हो चुके हैं। विक्की ने फिल्म के सेट की कई शानदार बीटीएस तस्वीरें भी शेयर की हैं।
विक्की का इमोशनल नोट
‘मसान’ की रिलीज को आज 24 जुलाई को पूरे 10 साल होने पर विक्की ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं और एक प्यारा सा आभार नोट लिखा। नोट में उन्होंने शायरी के साथ अपनी भावनाएं जताईं। विक्की ने लिखा, “एक दशक हो गया! बहुत कुछ सीखना है, बहुत कुछ विकसित करना है… हर चीज के लिए धन्यवाद। ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो- ‘मुसाफिर हैं हम भी, मुसाफिर हो तुम भी.. किसी मोड़ पर फिर मुलाकात होगी’।”