अक्षय कुमार ने ‘रक्षाबंधन’ के लिए बढ़ाया वजन, कहा- मां के हाथ का हलवा खाने का मौका मिला
बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘रक्षाबंधन‘ के लिए तैयारी करनी शुरू कर दी है। फिल्म के लिए उन्होंने अपना वजन बढ़ाया है। अक्षय कुमार हाल ही में आनंद एल राय की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के सेट पर नजर आए थे और उनका वजन बढ़ा हुआ था। वह इस फिल्म में दिल्ली के लड़के की भूमिका निभा रहे हैं।
अक्षय कुमार ने अपकमिंग फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के लिए 5 किलो वजन बढ़ाया है। बताते चलें कि उन्होंने फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के लिए 6 किलो वजन कम किया था। अक्षय कुमार ने कहा, ‘मैं वजन बढ़ाने और घटाने का प्रॉसेस एंजॉय करता हूं। मैं इसे स्वस्थ तरीके से करता हूं। मैंने पूरी तरह से प्राकृतिक प्रक्रिया से 5 किलो वजन बढ़ाया है। इसके चलते मुझे मेरी मां के हाथ का बना हलवा खाने का भी अवसर मिला है। क्या आशीर्वाद है।’