ऋतिक रहे पीछे, जूनियर एनटीआर के नाम का आसमान में जलवा
मुंबई : बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फैंस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म के ट्रेलर रिलीज की भी तारीख सामने आ गई है। मेकर्स ने कल यानी 25 जुलाई को ‘वॉर 2’ का ट्रेलर रिलीज करने जा रहे हैं। ऐसे में ट्रेलर को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। फिल्म के ट्रेलर से पहले अब जूनियर एनटीआर के फैंस काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने एनटीआर के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर सेलिब्रेशन भी शुरू कर दिया है।