राम चरण और अल्लू अर्जुन की फिल्मों में नजर आएंगी जान्हवी कपूर, जानें फीस
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने एक दशक के अंदर ही कई सारे रोल्स ग्रैब किए हैं. उन्होंने अपने क्राफ्ट पर काम किया है और धीरे-धीरे मेकर्स का भरोसा जीता है. हिंदी ऑडियंस के बीच छा जाने के बाद अब जान्हवी कपूर ने साउथ की ओर रुख किया है. उनकी मां श्रीदेवी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ही अपना करियर शुरू किया था और बॉलीवुड तक सक्सेसफुल पारी खेली. अब जान्हवी बॉलीवुड से साउथ की ओर चल पड़ी हैं और अपने करियर में बढ़िया बैलेंस बनाकर चलना चाह रही हैं. जूनियर एनटीआर की देवरा फिल्म से उन्होंने अपना डेब्यू पहले ही कर लिया है.
अब वे 2 बड़ी साउथ फिल्मों का हिस्सा हैं. वे राम चरण की फिल्म पेड्डी में नजर आएंगी. वहीं अल्लू अर्जुन की 22वीं फिल्म का भी वे हिस्सा बन गई हैं जिसका टेंटेटिव टाइटल अभी AA22 रखा गया है. इन दोनों फिल्मों के लिए एक्ट्रेस ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है. वे लगातार खुद का वैल्यूएशन कर रही हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस फिल्म दर फिल्म अपनी फीस बढ़ाती जा रही हैं. आइये जानते हैं कि अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म के लिए जान्हवी कितना चार्ज कर रही हैं.