बेंच पर बैठा वो खिलाड़ी जो कभी बना था इंग्लैंड का सबसे बड़ा दुश्मन
नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से शुरू होने वाला है। इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे है। अगर भारत को इस सीरीज में बना रहना है तो उनको हर हाल में मैनचेस्टर टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी या कम से कम उसे ड्रॉ कराना होगा। लेकिन, हम आज करने वाले हैं उस भारतीय खिलाड़ी की जिसको शायद इस इंग्लैंड के पूरे दौरे पर एक भी मौका न मिले। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ध्रुव जुरेल हैं। जुरेल एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिनकी जगह ऋषभ पंत खेल रहे हैं। पंत अच्छी फॉर्म में हैं और वह उपकप्तान भी हैं। उनका टीम से बाहर होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। जुरेल सिर्फ बतौर बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं। लेकिन, टीम मैनेजमेंट उनसे ऊपर साई सुदर्शन या अभिमन्यू ईश्वरन को मौका दे सकता है।