भाई के डेब्यू के बाद अनन्या का धार्मिक अंदाज़, काले हनुमान जी के किए दर्शन
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे हाल ही में जयपुर पहुंचीं, जहां उन्होंने प्रसिद्ध काले हनुमान जी मंदिर में दर्शन किए। अनन्या ने इस दौरान बजरंग बली की पूजा-अर्चना की। भाई अहान पांडे के ‘सैयारा’ से शानदार डेब्यू के बाद अनन्या ने भगवान का आभार जताया।
अनन्या पांडे ने शेयर की तस्वीरें
अनन्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंदिर के दर्शन की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, ‘आभारी होने के लिए बहुत कुछ है।’ इस दौरान अनन्या पीले रंग के सूट में नजर आ रही हैं। अनन्या हनुमान जी के आगे हाथ जोड़कर खड़ी हैं। उनकी तस्वीरों पर फैंस और करीबियों के रिएक्शन्स भी आ रहे हैं।