भारत ने 3 विकेट खोकर बनाए 118 रन
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 145 रन बनाते हुए पहली पारी के आधार पर मिली 46 रनों की बढ़त के साथ भारत के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा था। भारत ने चौथे दिन लंच तक 3 विकेट के नुकसान 118 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली है। अब भारतीय टीम जीत के लिए महज 74 रन की दरकार है। शुभमन गिल 18 रन पर नाबाद हैं तो वहीं रवींद्र जडेजा 3 बनाकर खेल रहे हैं।