क्रिकेट पर फिर मंडराया मैच फिक्सिंग का साया
श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर सचित्र सेनानायके को श्रीलंका प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग के आरोप में बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। श्रीलंकाई पुलिस के मीडिया डिविजन के अनुसार सेनानायके को 24 घंटे के अंदर अदालत में पेश किया जाएगा।
सेनानायके पर आरोप है कि साल 2020 में वे श्रीलंका प्रीमियर लीग में दो खिलाड़ियों को फिक्सिंग के लिए राजी करने की कोशिश की थी। हालांकि, वे इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे थे। ऐसा माना जा रहा था कि उस दौरान वे देश से बाहर थे। वे उस समय दुबई में थे। वहीं से उन्होंने दो खिलाड़ियों से संपर्क किया था। खिलाड़ियों ने इसकी जानकारी एंटी करप्शन अधिकारी को दी थी।