मलाइका अरोड़ा ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। इससे एक दिन पहले अर्जुन कपूर ने भी खुद के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर दी थी। जिसके बाद मलाइका के भी संक्रमित होने की खबरें आ गई थीं। हालांकि एक्ट्रेस ने इस बात की पुष्टि आज की।
हेल्थ अपडेट देते हुए मलाइका ने लिखा, ‘आज मेरे कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन मैं आप सभी को सूचना देना चाहती हूं कि मैं ठीक महसूस कर रही हूं। मैं असिम्प्टोमैटिक हूं और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल्स का पालन कर रही हूं और मेरे डॉक्टर और अधिकारियों के निर्देशानुसार घर ही क्वारैंटाइन रहूंगी। मैं आप सभी से शांत और सुरक्षित रहने का अनुरोध करती हूं। आप सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद। बहुत प्यार, मलाइका अरोड़ा।’