कुर्सी पर जमे रहने पर मजबूर कर देगी कार्तिक आर्यन की ‘धमाका’

कार्तिक आर्यन और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म धमाका 19 नवम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी अर्जुन पाठक के आसपास घूमती है जो पेशे से एक मीडिया-कर्मी है। अर्जुन अपनी नौकरी में बेहतर करने की कोशिश करने के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की परेशानियों से जूझ रहे हैं। इसी बीच उनकी लाइफ तब पूरी तरह बदल जाती है, जब उन्हें मुंबई में होने वाले बम धमाके की टिप मिलती है।

कार्तिक ने किया अर्जुन पाठक के किरदार के साथ न्याय

‘किस्‍मत ऐसी चीज है, जिसे हम न चुन सकते हैं, न इससे दूर भाग सकते हैं। फिल्‍म का यह डायलॉग ही सारे किरदारों की सिचुएशन बयां करता है। बतौर अर्जुन पाठक कार्तिक आर्यन पूरे रंग में हैं। उस किरदार को उन्होंने जिया है। इस फिल्म से यह क्लियर हो गया है कि वह अकेले फिल्म की जिम्मेदारी अपने कंधे पर उठा सकते हैं।

फिल्म के राइटर पुनीत शर्मा और डायरेक्‍टर राम माधवानी ने स्‍टोरी और स्‍क्रीनप्‍ले को इतना सधा हुआ बनाया है कि कुर्सी से तो क्या आप अपनी पोजीशन से भी नहीं हिल सकते। इसपर चार चांद लगाता है फिल्म का इंटेंस म्युजिक। एक्टर्स की बात करें तो बॉस यानी अमृता सुभाष ने ग्रे शेड को बखूबी पेश किया है। मृणाल ठाकुर ने सौम्‍या मेहरा पाठक के रोल को बखूबी निभाया है। फिल्म का सरप्राइज एलिमेंट रघुबीर महता का किरदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *