ड्रग्स केस में 3 दिन पूछताछ के बाद रिया गिरफ्तार
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 84 दिन बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया। एक्ट्रेस को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया। जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। एनसीबी ने साफ कर दिया है कि वह अब रिया की रिमांड नहीं चाहती है, क्योंकि जो भी पूछताछ करनी थी, एजेंसी कर चुकी है। हालांकि, एनसीबी ने कहा कि रिया की जमानत का विरोध करेंगे। रिया को थोड़ी देर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां उनकी जमानत पर फैसला होना है। ड्रग्स केस में दूसरे आरोपियों शोविक, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को भी पेश किया जाएगा।
जमानत पर तीन संभावनाएं
- अगर जमानत रद्द होती है तो रिया को महिला जेल में भेजा जाएगा।
- अगर जमानत याचिका नहीं दायर होती है तो रिया को एनसीबी के सेल में रहना होगा।
- अगर जमानत मिल जाती है है तो वह अपने घर जा सकती हैं।