वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच 140 साल के इतिहास में डिसक्वालिफाई होने वाले तीसरे खिलाड़ी
दुनिया के नंबर वन टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच रविवार को हुए यूएस ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डिसक्वालिफाई करार दिए गए। वे टूर्नामेंट के 140 साल के इतिहास में डिसक्वालिफाई होने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। सर्बिया के जोकोविच का यह प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला स्पेन के पबेले कैरेनो बस्टो से हो रहा था। जोकोविच इसमें पहले सेट में 5-6 से पीछे थे।
इसी झुंझलाहट में उन्होंने एक शॉट मारा जो सीधे महिला अधिकारी को गर्दन में जाकर लगा। इसके बाद महिला को कुछ देर के लिए सांस लेने में दिक्कत हुई। हालांकि, जोकोविच महिला के पास उसका हालचाल जानने पहुंचे थे। मगर कुछ देर बाद महिला उठी और कोर्ट से बाहर चली गई। इसके बाद मैच रैफरी ने आपस में चर्चा करने के बाद जोकोविच से भी बात की और जोकोविच को डिसक्वालिफाई कर दिया गया।
सोशल मीडिया यूजर का ट्वीटः
एक यूजर ने इस मैच का एक वीडियो ट्वीट किया। इसमें जोकोविच द्वारा हिट की गई बॉल वहां मौजूद महिला ऑफिशियल को लगती हुई दिख रही है। इस दौरान महिला अपने स्थान पर गिरती नजर आ रही है।