कनाडा में ट्रूडो के खिलाफ क्यों फूटा छात्रों का गुस्सा, पूरे देश में विरोध प्रदर्शन
ओटावा: कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के एक तुगलकी फरमान के खिलाफ छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। ट्रूडो ने एक दिन पहले ही कनाडा की संघीय आव्रजन नीतियों में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। इस बदलाव के तहत अब विदेशी छात्रों को पार्ट टाइम जॉब ढूंढने में मुश्किलें आएंगी, क्योंकि अब इन नौकरियों को स्थानीय युवाओं के लिए रिजर्व कर दिया गया है। इस फरमान के खिलाफ पूरे कनाडा में छात्रों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन जारी है। बताया जा रहा है कि ट्रूडो के इस फैसले से कनाडा में 70,000 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को निर्वासित किए जाने का खतरा है।