नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन में 89वीं जीत के साथ की फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी
पेरिस ओलंपिक चैंपियन और दुनिया के नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने साल के चौथे और आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन में जीत से शानदार आगाज किया। उन्होंने पुरुष एकल के पहले दौर में मोल्दोवा के राडु अल्वोट को 6-2, 6-2, 6-4 से हराया। सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने यूएस ओपन में कुल 89वीं जीत हासिल की। उन्होंने स्विट्जरलैंड के पूर्व खिलाड़ी रोजर फेडरर की बराबरी की और यहां सर्वाधिक मैच जीतने वाले इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए।
दूसरी सीड जोकोविच का दूसरे राउंड में हमवतन खिलाड़ी लास्लो डिजेरे से भिड़ंत होगी। 29 वर्षीय लास्लो ने पहले दौर में जर्मनी के जेन लेनॉर्ड स्ट्रोफ को कड़े मुकाबले में 6-7, 6-1, 6-7, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी।