पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख बन सकता है ‘पंजशीर का कसाई’

इस्‍लामाबाद
अफगानिस्‍तान की पंजशीर घाटी में खूनी हिंसा फैलाने में तालिबान की मदद करने वाली पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को इसका इनाम मिल सकता है। पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक जनरल फैज को पेशावर स्थित 11वीं कोर का कमांडर नियुक्‍त किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल खत्‍म होने के बाद साल 2022 में जनरल फैज को देश का सेना प्रमुख बनाया जा सकता है।

पाकिस्‍तानी अखबार बिजनस रेकॉर्डर की रिपोर्ट में कहा गया है कि जनरल फैज को 10 अक्‍टूबर के बाद कभी भी पेशावर के कोर कमांडर बनाए जाने का ऐलान हो सकता है। माना जा रहा है कि तालिबान की सरकार को स्‍थायित्‍व प्रदान करने के लिए जनरल फैज को पेशावर स्थित कोर का कमांडर बनाया जा रहा है। पेशावर अफगानिस्‍तान से सटा शहर है और यहां से अफगानिस्‍तान पर पकड़ बनाए रखना जनरल फैज के लिए आसान होगा।

जनरल फैज के दबाव में ही सिराजुद्दीन हक्‍कानी गृहमंत्री बना
अभी 11वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल नौमान महमूद हैं। अफगानिस्‍तान में न केवल तालिबान राज लाने में बल्कि पंजशीर में अहमद मसूद के नेतृत्‍व वाले विद्रोहियों को कुचलने में जनरल फैज ने बड़ी भूमिका निभाई थी। जनरल फैज के दबाव में ही सिराजुद्दीन हक्‍कानी को अफगानिस्‍तान का गृहमंत्री बनाया गया है। यही नहीं अब आईएसआई तालिबानी सैनिकों को प्रशिक्षण दे रही है। पाकिस्‍तान सेना के कई अफसर इस समय अफगानिस्‍तान पहुंचे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *