हिजबुल्लाह के चीफ ने दी हमले की धमकी, इजरायल ने कहा- देंगे करारा जवाब, हाई अलर्ट पर IDF
तेल अवीव: ईरान में हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया को इजरायल ने ढेर कर दिया था। इसकी मौत के बाद ईरान के हमले की चिंता जताई जा रही है। वहीं लेबनान के हिजबुल्लाह की ओर से हमले की भी आशंका है। क्योंकि इजरायल ने हिजबुल्लाह के मिलिट्री चीफ फौद शुकर को भी मार गिराया था। हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने गुरुवार को कहा कि इजरायल ने लाल रेखा पार कर दी है और कहा कि गाजा का समर्थन करने वाले सभी मोर्चों से बदले की भावना की उम्मीद करनी चाहिए। वहीं इजरायली सेना ने कहा है कि वह ईरान के प्रॉक्सी से हमले को लेकर हाई अलर्ट पर है।
नसरल्लाह ने कहा कि लड़ाई एक नए चरण में प्रवेश कर गई है और आने वाले दिनों में इजरायली बहुत रोएंगे। बुधवार तड़के हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत को लेकर हिजबुल्लाह नेता ने यह बयान दिया। ईरान में हमने की जिम्मेदारी इजरायल ने नहीं ली है, लेकिन ईरान का कहना है कि इजरायल ही इसके लिए दोषी है।