भूपेश की ‘चिट्ठी’ पर सियासी द्वंद! भाजपा ने कहा – पद चला गया, लेकिन आदत नही गई
भाजपा के प्रदेश महामंत्री भरतलाल वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सियासी हमला बोला है। उन्होंने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को झूठी चिठ्ठियां लिखने की आदत पड़ी हुई है। जब वह मुख्यमंत्री थे, तब भी बार-बार चिट्ठी लिखकर झूठी और फालतू बातें करते थे और अब जब वे मुख्यमंत्री नहीं हैं, तब मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए चिठ्ठी लिख रहे हैं।
वर्मा ने कहा, बघेल ने लोकसभा स्पीकर को अभी चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने भाजपा सांसद संतोष पांडेय के महादेव ऐप को लेकर लोकसभा में कही गई बातों को विलोपित करने की मांग की है। चिठ्ठी लिखने से पहले बघेल द्वारा भाजपा सांसद के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की दी गई धमकी को हास्यास्पद और कोरी गीदड़भभकी बताते हुए वर्मा ने कहा, बघेल को इतना सामान्य ज्ञान तो होगा कि संसद के भीतर कहे गए किसी भाषण के लिए बाहर कार्रवाई नहीं हो सकती।